उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गाँव मे घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे नव विवाहित का फाँसी के फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कम्प मच गया। वही शव मिलने की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई। वही मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। जानकारी के अनुसार किसनपुर थानां क्षेत्र के अर्जुनपुर गाँव निवासी कालिका प्रसाद ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी का विवाह 16 फरवरी 2020 को खागा कोतवाली क्षेत्र के काही गाँव निवासी अवधेश प्रसाद के साथ हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ किया था। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो सब ठीक ठाक रहा फिर उसके बाद ससुराल वालों ने अपना असली रूप दिखाना सुरु कर दिया। दहेज में मोटर साइकिल न मिलने की बात करते हुए आये दिन बहाना बनाकर पुत्री को प्रताड़ित करने लगे। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता ने बताया शादी के कुछ दिन बाद से ही दामाद और उसके घर वाले दहेज में मोटर साइकिल की माँग करते हुए मेरी पुत्री के साथ मारपीट करते थे। मोटर साइकिल की माँग पूरी न होने पर आज उसकी फाँसी लगाकर हत्या कर दिया है। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फाँसी के फन्दे से टाँग दिया गया है। हमने स्थानी कितवाली में दामाद अवधेश, दामाद की मां छेददी, दामाद का छोटा भाई अर्जुन व नन्द के खिलाफ अपनी पुत्री गायत्री देवी की हत्या किए जाने की तहरीर देते हुए कार्यवाई।की माँग की है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414