उत्तर प्रदेश मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुंडा गोतनी रोड पर मऊदारा चौराहा के पास अमिलहा रोड के किनारे सुनसान स्थान पर एक मृत नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। ऐसा प्रतीत होता है किसी बिन ब्याही मां का नवजात शिशु लोक लाज के भय के कारण उसे कपड़े में लपेट कर मंगलवार की रात के अंधेरे में फेंक दिया गया था। बच्चा रात भर वही पडा रहा। दूसरे दिन बुधवार दिन में लगभग 1:00 बजे लोगों की नजर चद्दर में लिपटे उस शिशु की तरह पड़ी तो लोग देखकर सन्न रह गए।
क्योंकि चादर में लिपटा शिशु मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। जानकारी होते ही लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने थाना मानिकपुर पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर मऊदारा चौराहा निवासी इंद्रजीत मौर्य ने बच्चे के अंतिम संस्कार की इच्छा जताई, लेकिन पुलिस ने नवजात के शव को परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
