उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण निष्पक्ष, पारदर्शिता से सम्पन्न कराने हेतु दिन रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रुति ने नगर पालिका परिषद सदर, नगर पंचायत बहुआ, असोथर हेतु राजकीय इण्टर कालेज में व नगर पालिका परिषद बिन्दकी,
नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद हेतु श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इण्टर कालेज बिन्दकी में बनाये गए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थलो का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम की साफ सफाई व खिड़कियों को बंद किया जाय और विद्युत/प्रकाश व्यवस्था को देख ले जो कमियां हो समय से ठीक करा लें।
उन्होंने अति संवेदन शील प्लस बूथ सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज बिन्दकी में औचक निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी ली और कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, तहसीलदार बिन्दकी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सदर, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
