उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव में एक युवक घर में लगे कूलर में सुबह पानी डाल रहा था। तभी कूलर में आ रहे करंट ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया किसी तरह परिजनों ने युवक को करंट से अलग कर इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ् केंद्र लेकर पहुंचे। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुत्तौर गांव निवासी राधा कृष्ण का 28 वर्षीय पुत्र देव नारायण आज सुबह घर में लगे कूलर में पानी डाला रहा था।

तभी कूलर में दौड़ रहे बिजली के करेन्ट ने देव नरायन को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया, किसी तरह परिजनों ने उसको करंट से अलग किया। और इलाज के लिए बहुआ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए तुरंत सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर अपना काफी प्रयास किया। जब कोई सुधार ना दिखा तो परिजन रेफर करा कानपुर मेडिकल कॉलेज सरकारी एम्बुलेन्स से लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By