उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के नई तहसील महमूदपुर मोहल्ला निवासी एक महिला आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। जब वह घर वापस होने लगी तभी काली बाइक सवार महिला के गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारकर नोचकर मौके से भाग गया। घटना की सूचना स्थानी पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल के साथ काली बाइक सवार को तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर मोहल्ला निवासी रामकृपाल तिवारी की 50 वर्षीय पत्नी राजेश्वरी आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। तभी वहां से गुजरे एक काली बाइक सवार ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मारा तो राजेश्री ने चेन को पकड़ लिया। जिससे सोने की आधी चेन राजेश्वरी के हाथ मे और आधी चोर के हाथ में चली गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल करते हुए काली बाइक सवार चोर को तलाश कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
