Passenger train in the Countryside near Pune India.

उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपने घर से किसान सुबह खेत में पानी लगाने गया था। जहाँ अधेड़ किसान की रेलवे लाइन पार करते वक्त अचानक ट्रेन आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे के में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। थरियांव थाना क्षेत्र के टेक्सारी बुजुर्ग गांव निवासी 50 वर्षीय श्रीचंद्र मौर्य पुत्र शंकर लाल मौर्य सुबह पांच बजे खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। और समय से घर वापस नही आने पर परिवार वालो को चिंता होने लगी और घर के परिजनों ने उनको खाना खाने के लिए खेत बुलाने गए। लेकिन खेतों पर उनको मौजूद न मिलने पर सभी परेशान होने लगे। और आस पास खोजबीन करने लगे। वही कुछ पास के ग्रामीण अपने खेत से काम करके लौट रहे थे। ग्रामीणों ने देखा की रेलवे लाइन किनारे एक कटी हुई लाश पड़ी हुई है।

परिजनों को जब रेलवे लाइन पर कटी लाश की जानकारी हुई तो मौके पर जाकर देखा तो। लाश की पहचान श्री चंद के रूप में हुई। परिजनों को जब मौत की खबर मिली तो पत्नी सरस्वती, बेटा जितेंद्र, एवं शिवेंद्र बेटी नेहा का रो- रो कर गहरा सदमें में है और पुरे परिवार का रोरो कर हाल बेहाल है । थारियावं थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया किसान की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share