उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 कैची मोड़ के समीप पोस्टमार्टम हाउस से शव लेकर जा रहे पिकअप लोडर में अचानक से शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। ड्राइवर अनुराग बाजपेई पुत्र ब्रह्मदत्त निवासी गुगौली थाना कल्याणपुर ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस से शव को लेकर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गूंझी गांव निवासी मृतक के परिजन शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए वापस अपने घर जा रहे थे। लोडर में मृतक का शव सहित लगभग 6 से 7 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड को घटना से अवगत कराया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही नेशनल हाईवे के टैंकर द्वारा आग पर काबू पा लिया गया था। वही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंच चुकी थी। मृतक के परिजन शव को सुरक्षित उतार कर दूसरा वाहन करके अंतिम संस्कार के लिए गाँव चले गए। आपको बताते चले कि कल अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार बृद्ध गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी उसी के शव को परिजन पोस्टमार्टम के बाद घर लेकर जा रहे थे तभी घटना हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

