फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव के समीप चार पहिया वाहन बिजली के पोल टक्कर से टकरा गया जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कानपुर जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार शुक्ला का 32 वर्षीय पुत्र शिवाम कुमार शुक्ला जो स्टील बर्तन का ब्यापारी है।

बताया जाता है वह बीती शाम बाँदा जनपद गया था। आज भोर पहर 6 बजे वहॉं से वापस लौट रहा था। गभी गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गाँव के समीप उसका वाहन बिजली के पोल से टकरा गया। जिससे शिवाम शुक्ला गंभीर रूप से घायल होकर हो गया।

राहगीरो से मिली जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज कें लिए सरकारी 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचा कर घटना की सूचना घायल के परिजनों को दिया। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल पहुंचे घायल के परिजन घायल को रेफर कराकर सरकारी एम्बुलेंस से कानपुर लेकर चले गए।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

