उत्तर प्रदेश फ्तेहपुर जिले के देवमई ब्लाक के अन्तर्गत के मुसाफा गांव में 41वें वर्षों हो रही विशाल रुद्रमहायज्ञ एवं रासलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है । प्राचीन स्वयम्भू शिवलिंग बाबा श्रीबूढ़ेनाथ स्वामी मंदिर में लोगों की आस्था का ठिकाना बना हुआ है। भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक रोजाना कराया जा रहा है। दूर दूर से आए लोग संत,मंदिर,यज्ञ, लीला के दर्शन कर रहे हैं। यज्ञाचार्य शिवाकांत शास्त्री अपने अन्य आचार्यो के साथ आज बुधवार को यज्ञ की पूर्ण आहुति कराई गई। लोगों ने गरी के गोले में घी भरकर कर अग्निकुंड में समर्पित किया। 251 गोलों की अग्नि कुंड में हवन कर दिया गया। गांव के आशीष गुप्ता ने अपनी पत्नी के साथ यजमान की भूमिका निभाई। समस्त देवी, देवता पूजन के साथ यज्ञ में वेद मंत्रोच्चारण से हवन किया। यज्ञ के नौंवे दिन पूर्ण आहुती में ग्रामीणों, क्षेत्रीय लोगों ने कलेवा,धागों को हवन कुंड में धुपाकर धारण किया । रुद्रमहायज्ञ का समापन हो गया है, समस्त शिव परिवार के पूजा अर्चना के पश्चात। इस वर्ष गांव के रामनरेश तिवारी उर्फ गुड्डू ने यज्ञ के समस्त दिनों में अपनी आस्था श्राद्ध से ग्रह को त्यागकर एकांत वास में रहकर अपने खेतों में यज्ञ से कलस लाकर स्थापित कर रखा है। जो 15 मार्च को आयोजन समापन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कराएंगे। वृंदावन से पधारे रासलीला मंडली के मुखिया अनिल तिवारी के कलाकारों ने मंगलवार की रात्रि को माखन चोरी लीला का मंचन किया। प्रसिद्ध व्यासाचार्य, भागवताचार्य श्री भुवनेश पाठक ने अपनी वाणी से समा बांध दिया। उन्होंने अपने भजनों से भक्तिमय माहौल कर दिया । भगवान कहते हैं कि अगर अपने घर चोरी की जाए तो चोरी नहीं कहलाती। भगवान माखन वाले कमरे में गए हैं। मुश्किल से लाला ने दहलीज को पार किया है और हांडी से माखन निकालकर खाने लगे हैं। बड़े आनंद से माखन खाए जा रहे हैं। तभी मां यशोदा आ गईं और बोलीं लाल क्या कर रयो हैं? भगवान ने तुरंत माखन छोड़ दिया और कहतें हैं मैया-मैया तूने जो मुझे कंगन पहना रखे हैं न उसमें से अग्नि सी निकल रही है और मेरा हाथ जल रहा है। इसलिए मैंने माखन की मटुकी में हाथ डाल दिया। मैया ने भगवान को रत्नजड़ित कंगन पहनाए थे उनमें बहुत चमक थी। भगवान इसी की बात कर रहे हैं। मैया कहतीं हैं अच्छा लाला। तेरो हाथ जल रयो है। लाला कहते हैं हां मैया सच्ची में। फिर मां कहती है लाला मेरे मुख पर माखन कैसे लग गयों? हाथ तो ठीक है। भगवान कहते हैं मैया जब मैंने मटकी में हाथ दिया ना तो एक चींटी चलकर मेरे हाथ से होती हुई मेरे मुंह पर चली गई और उस चींटी को जब मैं हटाने लगा तब मेरे मुख पर माखन लग गयो। बुधवार दिन को गोवर्धन डाकू,भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन किया गया । इस दौरान राधे शुक्ला, अमित तिवारी, गौरव शुक्ला, शुभम अवस्थी, आशीष, मनू , संजय, प्रतीक, कृष्णा, प्रशांत, दीपक, अभिषेक, अनुभव, आकाश, आदि रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share