उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। गुरुवार की तड़के दो डंपरों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद आग लग गई और दोनों डंपर धू-धू कर जलने लगे। हादसे में एक डंपर के चालक व खलासी की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ललौली थाना क्षेत्र के बांदा-टांडा हाईवे स्थित खटौली गांव में तड़के करीब 3.30 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित एक डंपर ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे दूसरे डंपर से भिड़ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों डंपरों में आग लग गई। देखते ही देखते दोनों वाहन आग का गोला बन गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ कर पहुंचे और घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी। स्थानीय पुलिस के साथ दमकल कर्मी जब तक आग पर काबू पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप लेते हुए दोनों डंपरों को खाक कर दिया। हादसे में एक डंपर में फंसे चालक इबरार पुत्र शमीम निवासी जिला बाराबंकी व खलासी दिलीप पुत्र रामकुमार निवासी जिला बाराबंकी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने दोनों शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ जाफरगंज ने बताया कि खटौली गांव में डंपरों की भिड़ंत में एक डंपर के चालक व परिचालक की जलकर मौत हो गई है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए डंपर मालिक सतीश यादव पुत्र हरवंशी थाना रामसनेहीघाट जिला बाराबंकी को सूचना दे दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

