उत्तर प्रदेशफतेहपुर जिले में एंबुलेंस 102 के ई.एम.टी की सूझ-बूझ के चलते प्रसूता और नवजात की जान बची। लगभग 3 किलोमीटर की दूरी जाम में फंसी एंबुलेंस में ई.एम.टी नीलू देवी ने कराया प्रसूता का सुरक्षित प्रसव। यह भी बताते चले की 102 एंबुलेंस से गर्भवती महिलाओं को आधिक फायदा मिल रहा है। यह पूरा मामला आज का है जब एंबुलेंस मे कार्यरत ई.एम.टी को लखनऊ काल सेंटर से कॉल आई और उसे बताया गया कि जिला अस्पताल से लगभग 10 किलोमीटर दूर बीबीपुर गांव राधा नगर से एक गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जाना है। एंबुलेंस कर्मचारी ई.एम.टी नीलू देवी ने जिला अस्पताल से अपने पायलट देवेन्द्र सिंह के साथ मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रसुता के घर पहुंची। तब प्रसुता मैसर पत्नी शरीफ प्रसव पीड़ा में तड़प रही थी। ऐसी स्थिति में ई.एम.टी नीलू देवी ने प्रसव पीड़ित महिला को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल के लिए निकली की कुछ दूर के बाद रास्ते में जयराम नगर पुल के पास एंबुलेंस जाम में फंस गई और प्रसुता की हालत बिगड़ने लगी तो एम्बुलेंस कर्मचारी नीलू देवी ने पायलट देवेंद्र को एंबुलेंस जाम में से साइड लगाने को कहा और परिवार के एक अन्य सदस्य की सहायता से महिला सुरक्षित प्रसव कराया। जहां प्रसुता मैसर पत्नी शरीफ एक बच्ची को जन्म दिया। एंबुलेंस में प्रसव के उपरांत जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने मां और बच्ची की हालत को स्वास्थ बताया।
तो वही इस कार्य के लिए अस्पताल में कार्यरत कर्मारियों ने एंबुलेंस महिला कर्मचारी के कार्य की सराहना की।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share