उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बकेवर पुलिस को लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी है। बाइक से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल मोटर साईकिल एवं लूट किये गये एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु तथा एक मंगलसूत्र काले गुरिया में व एक लाल मंगलसूत्र गुरिया पुलिस ने बरामद कर लिया। 17 मार्च को थाना क्षेत्र के कोसा गाँव निवासी राम सजीवन का पुत्र सूरज यादव अपनी पत्नी ममता के साथ मोटर साईकिल सुपर स्प्लेन्डर न० यूपी 71 एम 7340 से कानपुर जनपद के घाटमपुर थानां क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी अपने रिश्तेदार अनिल के यहां से छठी कार्यक्रम से वापस आ रहा था। तभी घाटमपुर से ही दो व्यक्ति एक मोटर साईकिल स्प्लेन्डर प्रो न0- UP78 CK5956 से पीछे लग गये थे। रास्ते में सूनसान जगह लईक भट्ठा बहादुरपुर सकूराबाद से बैठका रोड़ पर पुलिया के समीप चलती मोटर साईकिल से सूरज की पत्नी ममता यादव के कान के टॉप्स व मंगल सूत्र छीन लिये। सूरज व उनकी पत्नी ममता यादव द्वारा शोर मचाने पर थाना बकेवर पुलिस द्वारा व ग्रामीणों की मदद से घेर कर बाइक सवार कानपुर जनपद के घाटमपुर थानां क्षेत्र के स्टेशन रोड़ आछी मोहाल पूर्वी बार्ड नम्बर 18 निवासी मुन्ना का 23 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार व मोहल्ला निवासी मो० फारूख का 19 वर्षीय पुत्र गुलफाम को गिरफ्तार कर आरोपीयो की तलाशी से एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु व एक काले मोतियों की माला का व एक लाल मोतियों का माला टूटी हुई बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाने पर केश पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई के बाद आरोपीयो को न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया। पकड़े गए आरोपियों का अपराधिक इतिहास है इनके विरुद्ध कई केश थानों में दर्ज है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share