उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला अधिकारी के निर्देशन में उप जिलाधिकारी, सदर, क्षेत्राधिकारी नगर, एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, के नेतृत्व में पुलिस के साथ संयुक्त रूप से सदर जिला अस्पताल के सामने संचालित मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया गया। जिन दुकानों को निरीक्षण किया गया है, वह निम्नवत है। 1. प्रताप मेडिकल, सदर 2. प्रकाश केमिस्ट, सदर 3. माया केमिस्ट, सदर 4. मेसर्स कोमल मेडिकल स्टोर, सदर, उक्त प्रतिष्ठानों में से प्रकाश केमिस्ट, सदर द्वारा तीन माह का सेल परचेज, मूल लाइसेंस की प्रति, फार्मासिस्ट मौके पर मौजूद न होने एवं मौके पर मांगी गयी औषधियों के सम्बन्ध में अभिलेख उपलब्ध न कराये जाने के कारण अनियमितताओं के आधार पर तत्समय दुकान बन्द करा दिया गयाएवं प्रतिष्ठानों में पाई गई कमियों को निरीक्षण रिपोर्ट में अंकित कर उसकी एक-एक प्रति दुकानदारों को प्राप्त कराया गया। उक्त पाई गई कमियों को सुधार करने हुए सख्त चेतावनी दी गई एवं अनुपालन न करने पर सम्बन्धित दुकान के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी। साथ ही साथ दुकानदारों को निम्न का अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। 1. जनहित में सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाना सुनिश्चित करें। 2. लाइसेंस की मूल प्रति प्रतिष्ठान में सहज दृश्य स्थान पर चस्पा करना सुनिश्चित करें। 3. क्रय-विक्रय का रिकार्ड को क्रमांकित करते हुए संरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। 4. शिड्यूल H1 और शिड्यूल X की औषधियों की बिक्री का विवरण प्रतिदिन रजिस्टर में अंकित करें। निर्देशों का अनुपालन न किए जाने पर सम्बन्धित मेडिकल स्टोर संचालक के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाई की जायेगी, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share