उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के औंग थाने की पुलिस ने बीती शाम करीब 06.00 बजे थाना औग पुलिस द्वारा पैदल गस्त के दौरान कस्बा औंग पुल के नीचे 13 वर्षीय एक बालक रोते हुये मिला। बालक को भुखा व डरा सहमा देख प्रभारी निरीक्षक औंग द्वारा बालक से नाम पूछा गया, लेकिन डर के वजह से बता नही पाया। बालक की मनोदशा समझते हुए उसको भोजन कराया गया। विनम्र भाव से पुनः पूछने पर अपना नाम विकाश पुत्र रामपाल निवासी पूरे राम प्रसाद मजरे कुटिया थाना सरैनी जनपद रायबरेली उम्र करीब 13 वर्ष बताया। और कहा कि वह करीब 08 दिन पहले अपने घर से बुआ के घर जाने को निकला था तभी रास्ता भटक गया। प्रभारी निरीक्षक द्वारा जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि थाना सरैनी, जनपद रायबरेली में बालक के गुमशुदगी दर्ज है। सूचना पर विवेचक सुनील कुमार वर्मा थाना सरैनी जनपद रायबरेली व गुमशुदा के पिता के साथ थाना औग उपस्थित आये। चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम की उपस्थिति में बालक के पिता को सुपुर्द कर रुकसत किया गया। परिजन ने जिले की पुलिस का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share