उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थानां क्षेत्र के गंगरावल गाँव के समीप स्थित गेहूँ के खेत के पास घायल अवस्था मे अधेड़ किसान के पड़े होने की सूचना उसके परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया। वही घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया थानां क्षेत्र के गंगरावल गाँव निवासी स्व.महाराज दीन का 50 वर्षीय पुत्र श्रीचंद बीती शाम घर से बाजार करने गया था।

काफी समय बीतने के बाद भी जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन खोज करने निकल पड़े तभी देखा की वह अपने गेंहू के खेत के समीप घायल अवस्था मे पड़ा हुआ है। तुरन्त परिजन उसको इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र लेकर पहुंचे। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। वही कानपुर में इलाज के दौरान घायल किसान की मौत हो गई तो परिजनों ने देर रात स्थानीय थाने में घटना की तहरीर दिया। पुलिस सुसंगत धाराओं में केश दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए जांच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share