उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के ज्वालागंज चैराहा के समीप बिजली पोल पर बिना किट के चढ़ कर काम करते समय करंट की चपेट में आने से जलकर एक दिहाड़ी मजदूर की जान चली गई। मृतक मजदूर विभाग के एक ठेकेदार के यहां काम करता था। जानकारी के अनुसार ज्वालागंज चैराहा के समीप एक ठेकेदार के अंडर काम करने वाले दिहाड़ी बिजली मजदूर विनोद कुमार पुत्र पूरन रैदास (35) निवासी पहाड़ीपुर मजरे सनगांव को बिना किट के पोल पर चढ़ कर काम करने को कहा गया। उसका साथी नीचे था। शनिवार को अपरान्ह मृतक पोल पर चढ़ कर काम करने लगा। इस बीच वह हाईटेंशन लाइन दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गया। उसके शरीर से धुआं उठ कर आस-पास छा गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो चुकी थी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि मृतक बिजली ठेकेदार के अंडर में दिहाड़ी मजदूर था। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली। तहरीर और पीएम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

