
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में गंगा दशहरा पर्व पर गंगा स्नान करने गये एक ही गांव के दो किशोर डूब गए। जिसमें से एक की मौत हो गयी। और एक को नाविकों व गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल लिया गया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत खजुरियापुर गांव निवासी अमन उम्र लगभग 17 वर्ष पुत्र श्रीराम मौर्या व शुभम उम्र लगभग 14 वर्ष पुत्र प्रताप दोनों एक साथ सुबह गंगा स्नान करने नौबस्ता गंगा घाट गये हुए थे। और वहां पहुंच कर दोनों ने कपड़े उतार कर गंगा नदी में स्नान करने हेतु चले गए। एक दूसरे को देखते-देखते गहरे पानी के चपेट में आ जाने के कारण डूबने लगे। आस-पास नहा रहे लोगों ने डूबने की आवाज सुनकर बचाव शुरू कर आवाज लगाने लगे। तभी डूबने की आवाज सुनकर नाविकों व गोताखोर दौड़कर एक दूसरे के बचाव में जुट गए। किसी प्रकार से शुभम को बचा लिया। लेकिन तब तक अमन की मौत हो चुकी थी। वही ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दो युवक गंगा स्नान करते समय डूबे थे। जिसमें से एक युवक को बचा लिया गया है। और दूसरा साथी अमन की मौत हो चुकी है। और उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। जिनकी विधिक अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

