उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र में हत्या के अभियोग के वांछित दो शातिर आरोपियों को कैंची मोड़ के समीप वाहिदापुर पुलिस मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनमें से एक आरोपी घायल हो गया उनके कब्जे से एक अदद तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 अदद आलाकत्ल चाकू, 01 जिंदा कारतूस, 01 अदद रेनॉल्ट क्विड कार व 4200 रूपये नगद बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टाप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक नगर के निर्देशन में इंटेलिजेंस विंग टीम व थाना मलवां की संयुक्त टीम द्वारा आज 6 नवम्बर को कैंची मोड़ के समीप वाहिदापुर पर चेकिंग की जा रही थी।
तभी एक रेनॉल्ट क्विड कार में दो व्यक्ति आते हुये दिखायी दिये पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो वापस मुड़कर भागने का प्रयास करने लगे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी करने पर अपने आप को घिरता हुआ देखकर गाड़ी से निकलकर गाड़ी चला रहा व्यक्ति दुसरे बैठे हुये व्यक्ति के ललकरने पर पुलिस टीम पर फायर करने लगे जवाबी फायरिंग में आरोपी अनुराग तिवारी पुत्र स्व० बंकिमचन्द्र तिवारी निवासी ग्राम सरसई बड़ी थाना खागा जनपद फतेहपुर हाल पता रामगंज पक्का तालाब थाना कोतवाली नगर उम्र करीब 44 वर्ष के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वही दूसरा उसका भाई आलोक तिवारी पुत्र स्व० बंकिमचन्द्र तिवारी उम्र करीब 42 वर्ष को भी हिरासत में ले लिया गया है। दोनों ही थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 472/24 धारा 103(1)/109/190/191(2)/324(4)/333/351(2)/352 बीएनएस के वांछित आरोपी है। इनके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर, 02 खोखा कारतूस, 01 जिंदा कारतूस, 01 अदद आलाकरल चाकू 01 अदद रेनॉल्ट क्विड कार व 4200 रूपये नगद बरामदा इनकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414