उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र के किशनपुर चौकी अंतर्गत अजरौली गांव में बीती रात बिजली का करंट लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे परिजनों द्वारा नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अजरौली गांव निवासी फूल चंद्र केसरवानी का 25 वर्षीय पुत्र विशाल केसरवानी बीती देर शाम टेबल फैन लग रहा था। तभी अचानक पंखे में करंट उतर आया नंगे पैर होने के कारण करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे। स्थिति गंभीर होने के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मंझनपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस घटना से परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414