उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा तहसील परिसर के सभागार कक्ष में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें 174 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। शनिवार को सुबह 10 बजे से आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में बिजली, सड़क, आवास, चकमार्ग, पूर्ति विभाग, विकास ,पीडब्लूडी, चकबंदी, भूमि पर जबरन कब्जा, जल निकासी विवाद, चक रोड पर कब्जा, भूमि पैमाइस से संबंधित 174 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इन शिकायतों के साथ अन्य शिकायतें भी रही।खागा एसडीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर निस्तारण किया जाय। शिकायतें लम्बित नहीं रहनी चाहिए। इसी के साथ-साथ शासन से प्राप्त शिकायतों का अति शीघ्र निस्तारण करें। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करें। संपूर्ण समाधान दिवस में आई हुई शिकायतों को निस्तारित किए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा। उन्होंने बताया कि संपूर्ण समाधान दिवस में 1174 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें दर्ज कराई । जिसमें 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने सभी को चेतावनी देते हुए कहा कि शिकायतों की संख्या बढ़ रही है इसको गंभीरता ले अन्यथा सभी के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। ऐसी दशा मे सम्पूर्ण समाधान दिवस के अलावा जो शिकायतें आती है उनका सही ढंग से निस्तारण नही किया जा रहा है। यह उसी का नतीजा है जिसके कारण शिकायतें बढ़ रही है। इस मौके खागा एसडीएम, सहित अन्य विभागों से आए अधिकारी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414