उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आज लू प्रबंधन, आगजनी से बचाव के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी द्वारा उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार किया गया जनपद का हीट वेव थ्रेसहोल्ड के बारें में विस्तृत चर्चा की तथा हीट वेव व आगजनी सम्बंधित विभागवार प्राप्त निर्देशों के अनुपालन हेतु सभी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि 07 दिन के अंदर सभी विभाग हीट वेव / आगजनी की कार्ययोजना अद्यतन कर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण कार्यालय को उपलब्ध कराये जिसको संकलित कर उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रेषित किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त स्वास्थ केंद्रों, तहसील कार्यालय, समस्त बैंकों में ओ. आर. एस. सेंटर और डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और सीएचसी / पीएचसी में कोल्ड रूम बनाया जाय। समस्त नगर पालिका परिषद् एवं नगर पंचायत द्वारा जनपद के सभी सार्वजनिक स्थलों पर विभागीय बजट के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से पेयजल प्रबंधन किया जाय साथ ही अपर जिलाधिकारी न्यायिक को निर्देशित किया कि नगर पालिका/नगर पंचायतों में जो पहले से वाटर कुलर स्थापित है कि क्रियाशीलता की जांच कर ले और यदि जो क्रियाशील नहीं है उन्हें जल्द से जल्द क्रियाशील करा दे। समस्त कूड़ा एकत्र करने वाली गाड़ियों में जिंगल के माध्यम से प्रचार प्रसार तथा समस्त सिनेमा घरों और शहर में लगायी गयी एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार, जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त स्कूलों में प्रशिक्षित अध्यापको के माध्यम से प्रार्थना सत्र और क्लास रूम में बच्चों को हीट वेव और अग्निकांड से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए,

मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया समस्त गोशालाओं में हीट वेव के बारे में क्या करें क्या ना करें का पोस्टर चस्पा कराया जाए, सभी गोवंश की सुरक्षा हेतु छाया और पर्याप्त पेयजल की सुविधा सुनिश्चित किया जाए, संभागीय प्रवर्तन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त बस अड्डों में यात्रिओं हेतु छाया, समुचित पेयजल और बस में यात्रिओं को लू से बचाव हेतु पोस्टर के माध्यम से जागरूकता और पानी तथा ओ. आर. एस. का प्रबंध किया जाए, जिससे यात्रिओं को लू के प्रभाव से बचाया जा सके। समस्त हॉस्पिटल्स, जनपद के प्रमुख होटल्स और समस्त प्रमुख प्रतिष्ठानों का फायर ऑडिट और शहर के भीड़ भाड़ वालों स्थानों का चयन जहाँ अग्निशमन का वाहन पहुंचने में समस्या होती है, उसका पहचान और रिस्पांस और रिस्क मिटिगेशन हेतु कार्य योजना का निर्माण । शत-प्रतिशत फसल अवशेष प्रबंधन, किसान बंधुओं को हीटवेव व फसल को अग्निकांड से बचाने के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में आपदा विशेषज्ञ कृष्ण कुमार ने उ0प्र0 राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार हीट वेव, आगजनी से बचाव, क्या करे, क्या न करे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराया गया हीटवेव जागरूकता पोस्टर को जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि/रा), अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बिंदकी और खागा, तहसीलदार सदर, उपायुक्त मनरेगा, नोडल अधिकारी पुलिस पुलिस, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला आपदा विषेशज्ञ एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा हीट वेव पोस्टर्स का अनावरण किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By