उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र में डेढ़ माह से युवक लापता है परिजन लगातार खोजबीन कर रहे हैं। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पा रहा है। पीड़ित पिता ने पुलिस से शिकायत कर हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के जनता गांव निवासी रामसनेही शुक्रवार को दिन में करीब 1:30 बजे बिंदकी स्थित है पुलिस क्षेत्र अधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पुलिस से शिकायत किया। जिसने बताया कि उनका पुत्र ओपेंद्र उर्फ दीपक उम्र लगभग 19 वर्ष 1 वर्ष पहले राजस्थान प्रांत के पाली जनपद में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने गया था। बताया कि होली के मौके पर घर आने के लिए अपने दो अन्य साथियों के साथ 13 मार्च 2025 को कानपुर तक आया। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल पा रहा। शिकायत किया कि उसके पुत्र के साथ जो दो युवक के कानपुर तक आए वह फतेहपुर जनपद के ही थाना कल्यानपुर क्षेत्र के मोहन खेड़ा गांव के रहने वाले हैं। बताया कि दोनों युवक हमारे घर आए और ₹15000 दे गए बताया कि तुम्हारे पुत्र ने यह रुपया भेजा है। आपका पुत्र कानपुर तक आया है। इसके बाद पता नहीं कहां चला गया। इस मामले में रामसनेही ने आरोप लगाया है कि उसे आशंका है कि पुत्र के दोनों साथियों ने मिलकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। रामसनेही ने इस मामले में पुलिस से एफ आई आर दर्ज कर जांच पड़ताल की मांग किया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
