उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू नगर पंचायत सीएचसी केंद्र में सीएचसी अधीक्षक डॉ राजू राव के अथक प्रयास के बाद शासन द्वारा लगाई गई एक्स-रे मशीन का शनिवार को हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान व नगर अध्यक्ष ज्ञान चंद केसरवानी ने फीता काट कर उद्घाटन किया साथ ही कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय खखरेरू के बच्चों असनैन, साक्षी, सुमित सुकेश, राशिद व उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर के छात्र हिमांशु, जयेश, शिवम, सौरभ अजीत व के छात्र छात्राओं को जिनको पढ़ने में दिक्कत होती थी। व बुजुर्गों मछलियां देवी, राजरानी, सुधा देवी, सूरजदीन, धनराज, राजरानी, गीता देवी को चश्मा वितरित किया गया। एक्सरे मशीन के चालू होने से सीएचसी आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी। इस अवसर पर हसवा ब्लॉक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि यहां पर एक्सरे मशीन संचालित होने से आम लोगों को बड़ी सहूलियत मिलेगी अब लोगों को प्राइवेट जांच केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह मशीन जनता के लिए समर्पित है सीएचसी में अगर किसी प्रकार की और भी जरूरत पड़ेगी। वह भी मैं करने के लिए तैयार हूंँ। विकास पासवान ने बताया कि सीएचसी में मशीन न होने के कारण प्राइवेट केंद्रों पर लूट मची रहती थी। अब यह लूट नहीं हो पाएगी। इस मौके नगर पंचायत अध्यक्ष ज्ञान चंद केसरवानी मंडल अध्यक्ष गया पाल गुड्डू केसरवानी, संदीप केसरवानी, संदीप मोदनवाल, मनोज व समस्त सीएचसी स्टॉफ सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
