उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर कस्बा में संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय विवाहिता की हालत बिगड़ जाने पर इलाज के लिये अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। वही मृतका के मामा ने पति पर मारने पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी रोशन निषाद की पत्नी सीमा देवी की हालत बिगड़ने पर परिवार वाले उसे उपचार के लिये अस्पताल ला रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का मामा दशरथ ने बताया कि उसकी भांजी की शादी 9 जून 2021 को हुई थी। शादी के 15 दिन बाद से ही पति आय दिन उसे मारता पीटता था। उसने बताया कि दामाद मुम्बई में नौकरी करता है। और फोन पर अक्सर किसी लड़की से बात किया करता था। इसका विरोध करने पर दामाद पीटता था। चार दिन पूर्व बुरी तरह पीटने के बाद सीमा को उसके मायके इसी थाने निधवा गांव छोड़ आया। हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414