उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में पति की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। मौके से मिले सुसाइड नोट में उसने पति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। घटना के बाद मायके वाले ने थाने में शव रखकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर सुसाइड नोट और मायके वालों के तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बे की है। मृतका के चाचा राजेंद्र ने बताया कि उसने अपनी भतीजी सीमा देवी की शादी का 9 जून 2021 को गाजीपुर थाना क्षेत्र के कस्बा के रहने वाले रोशन निषाद के साथ की थी।

उसका पति मुंबई में रहकर काम करता था। वहीं किसी लड़की के साथ उसका अफ़ेयर था। जब यह बात मेरे भतीजी को पता चली तो उसने अपने पति को बहुत समझाया पर वह नही माना। उसी लड़की के चक्कर मे आए दिन मेरे भतीजी को मारता पीटता था। वह पति की पिटाई से तंग आ चुकी थी। उसने यह बात कई बार मुझे और अपने माता पिता को भी बताया था। इन्ही सब वजह से कल रोशन ने मेरे भतीजी को बेरहमी से पिटाई की। उसका पूरा बदन काला पड़ा था। फिर मरणासन्न हालत में उसे घर के सामने छोड़कर चला गया।

हम लोगो आनन फानन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने पॉइजन केस बताते हुए प्राथमिक इलाज किया और जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह मौत हो गई। बतादें की इस मामले में आरोपी पति के खिलाफ मायके वालों ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share