उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत महमूदपुर माफ़ी में धडल्ले से चल रहा जुए के खेल की लगातार मिल रही शिकायतो पर मैनाठेर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक घर में दबिश देकर पुलिस ने एक को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। जबकि बाकी भागने में सफल हो गए दबिश के दौरान महिला दरोगा के माथे पर चोटे आयी है।।
मैनाठेर थाना क्षेत्र के नगरपंचायत महमूदपुर माफ़ी से एक घर में जुए खिलाने की पुलिस को लगातार शिकायते मिल रही थी पुलिस ने संज्ञान लेते हुए महिला उपनिरिक्षक राखी शर्मा की टीम ने जुए कराय जाने बाले घर पर दबिश दी जिसके दौरान जुआरियो में हड़कंप मच गया और जुआरी भागने का प्रयास करने लगे इस दौरान महिला दरोगा राखी शर्मा ने जुआरियो को पकड़ने की कोशिश की और एक जुआरी को पकड़ने में सफल हो गयी जिसमे उनके माथे पर चोट लग गयी चोट लगने के बाद भी महिला दरोगा ने जुआरी खुर्शीद उर्फ़ बाबा को नहीं छोड़ा बताया जा रहा है की खुर्शीद उर्फ़ बाबा दोअन्नी मोहल्ले में काफी समय से अपने मकान में जुआ करा रहा था जिसकी शिकायते लगातार मैनाठेर पुलिस को मिल रही थी पुलिस ने कार्यवाई करते हुए दिनांक 2 नवंबर 2022 को अभियुक्त खुर्शीद अंसारी उर्फ बाबा पुत्र रसीद निवासी महमूदपुर माफी थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद को पर्चा सट्टा 4 डॉट पेन तथा 6690/रुपए सहित गिरफ्तार किया गया जिस के संबंध में थाना मैनाठेर पर मुकदमा अपराध संख्या 322 वर्ष 2022 धारा 13 जुआ अधिनियम (सट्टा )पंजीकृत किया गया है।