स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम के तहत 11वीं वाहिनी, राज्य आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) टीम द्वारा सदर के एक इंटर कॉलेज में एनसीसी व स्कूली छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल कर भूकंप आपदा समेत अन्य दैवीय आपदाओं के दौरान खोज बचाव का पूर्वाभ्यास करवाया एवं जानमाल की सुरक्षा के बताए उपाए।

मॉड ड्रिल के दौरान भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूल के भवन से छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकालने का भी छात्राओं द्वारा अभ्यास किया गया और माकड्रिल का प्रदर्शन कर लोगों को बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। जिससे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित रूप से जान बचाई जा सकें। यह मॉकड्रिल कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया।

स्कूली छात्रों ने बताया कि हम लोगों को एनडीआरएफ टीम द्वारा किसी घायल व्यक्ति को अस्पताल तक पहुचाने और मृत व्यक्ति की जांच , पानी मे डूबते समय बचाव, भूकंप आने पर क्लासरूम में अपनी सुरक्षा, फायर सेफ्टी आदि आपदा में बारे में सुरक्षा के उपाय बताएं गए और पूर्वाभ्यास भी कराया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By