उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के हसवा कस्बे के एक इंटर कॉलेज परिसर में श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया ! जिसमें दर्जनों गावों के मरीजो ने अपनी- अपनी आँखों की जाँच करवाने के लिए शिविर में पहूचे। जिसमें चित्रकूट श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के डॉक्टरों ने 162 मरीजों की आंखों की जांच किया। निशुल्क नेत्र शिविर की एक सप्ताह पहले ही कस्बा सहित आसपास गावों में सूचना दी गई थी!
रविवार को सुबह 10 बजे निशुल्क नेत्र शिविर का उद्घाटन समाजसेवी अशोक तपस्वी और रामलीला कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया! एवं श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट से डॉक्टर मुकेश खरे, डॉ विनय गुप्ता ,डॉक्टर जानकी गर्ग ,काउंसलर राम सिंह ,प्रोजेक्ट असिस्टेंट बिहारी विश्वकर्मा, सहयोगी अमन पांडे और और डॉक्टर अर्जुन अनुरागी का माल्यार्पण करके सम्मानित किया गया।
डॉक्टरों की टीम ने 162 लोगों की आंखों की जांच किया और कुल चालीस लोगों को आंखों की जांच कर के आंखों में अधिक परेशानी न होने कारण दवा देकर घर भेज दिया गया। वही श्री स्वामी चंद दास रामलीला कमेटी द्वारा 86 लोगों को डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच करने के बाद निशुल्क चश्मा दिया गया। और डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच के बाद उन्नतीस लोगों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनमें से उन्नीस मरीजों को आज ही श्री सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के लिए डॉक्टरों की देखरेख में रवाना किया गया।जिनका रहना खाना और ऑपरेशन निशुल्क रहेगा।
वहीं दूसरी ओर शेष अन्य दस अन्य मरीजों को आज या कल में ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रवाना होंगे। जिनका रहना खाना और ऑपरेशन में मुफ्त होगा। साथ ही कमेटी के अध्यक्ष और पदाधिकारियों द्वारा आंखों की जांच कराने के लिए पहुंचे लोगों के लिए उचित जलपान और जांच और बैठने की व्यवस्था की गईं थीं। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह उपाध्यक्ष उदय भान सिंह कोषाध्यक्ष आशीष साहू समेत सभी पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में तामीरदार भी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414