उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र के जाखामई गांव का है। जहाँ गांव का दलित युवक धर्मराज सरोज पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद सरोज अर्ध सैनिक बल बीएसएफ में राजस्थान में तैनात है। 10 दिन की छुट्टी पर वह अपने गांव आया हुआ है। इसी दौरान एक जमीनी विवाद को लेकर गांव के दबंगों ने लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल जवान को इलाज के लिए सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया है। पीड़ित जवान की तहरीर पर मानिकपुर पुलिस ने जितेंद्र कुमार, अमरनाथ मौर्य, धीरेंद्र मौर्य व एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय हो गई है। सुरक्षा बल का जवान सीमा पर दुश्मनों से लोहा लेने वाला गांव के दबंगों से हार गया। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। शहबाज़ खान की रिपोर्ट