उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में सपोर्ट टू एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेंशर रिफार्मर्स योजना के अन्तर्गत “कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) एवं नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर परियोजना के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण के लिये गवर्निंग बोर्ड की बैठक मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में विकास भवन में आयोजित की गयी, जिसमें कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य विभागो के द्वारा गत वर्ष 2021-22 में कराये गये कार्यो की समीक्षा की गयी। उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि आत्मा योजना के अन्तर्गत कृषको के भ्रमण तकनीकी संस्थानो में प्रशिक्षण तथा फसल प्रदर्शन आदि कार्य किये जाते है। बैठक में वित्तीय वर्ष 2022 – 23 की जिला कृषि कार्य योजना का अनुमोदन किया गया जिसमें जिसमें कृषि विभाग को रू0 3674394600, उद्यान विभाग को रू० 942434, पशुपालन विभाग को रू० 902434, मत्स्य विभाग को रू० 775856, एवं एन०जी०ओ० प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति को रू० 1216340-00 वित्तीय लक्ष्य आवंटित किये गये। नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा एवं वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की पूर्ति ससमय करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर राममिलन सिंह परिहार उप कृषि निदेशक, भूमि संरक्षण अधिकारी रा०जला० / ई०ई०सी०/ एल० डी०एम० / मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी / जिला उद्यान अधिकारी / सहायक निदेशक मत्स्य / सहायक निदेशक रेशम / कृषि वैज्ञानिक ( के०वी०के० ) प्रगतिशील कृषक रामशरण सिंह, राम सिंह, बजरंग सिंह, सलीमउददीन आदि उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By