संबंधित थाने पर कोई सुनवाई न होने पर पीड़ित पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार। आरोपी से सिपाही नवनीत यादव पैसा लेकर बदली तहरीर दूसरी तहरीर, अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखकर दर्ज की गुमशुदगी–पीड़ित का आरोप। सूचना पाकर तीन दिन बाद जानवर का पोस्टमार्टम करने पहुंचे डॉक्टर जहां जानवर को कुत्ते नोचकर खा रहे थे–पीड़ित के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के बारा गांव है। जहाँ निवासी जगवीर सिंह पुत्र स्व० मलखान सिंह यादव ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी बहन श्याम सुंदरी की शादी सन 2006 में आशापुर थाना जहानाबाद के रहने वाले अमर सिंह पुत्र महाबीर सिंह यादव के साथ सारे दान दहेज व हिंदू रितिरिवाज के साथ की गई थी। पीड़ित ने बताया कि जहां शादी के बाद से ही पीड़ित का बहनोई आए दिन शराब पीकर घर आकर पीड़ित की बहन श्याम सुंदरी देवी को लाठी डंडों से मरता पीटता था। और घर से बाहर निकाल देता है जहां पीड़ित के अनुसार करीब छह महीने पहले उसका बहनोई उसके बहन को काफी मारा पीटा था। जिससे पीड़ित के बहन के काफी गंभीर चोटें आई थी। पीड़ित की बहन अपने मायके में फोन कर सारी घटना की जानकारी दिया पीड़ित मौके पर पहुंचकर देखा और वह अपनी बहन को लेकर अपने गांव चला आया। और तब से पीड़ित अपनी बहन को अपने पास रखकर उसका पालन पोषण कर रहा है।
पीड़ित ने बताया कि दिनांक 02/11/2022 को उसका बहनोई अमर सिंह शाम करीब दस बजे के आस पास अपने बाइक से पीड़ित के गांव अपने ससुराल पहुंचा और ससुराल पहुंचकर भूतपूर्व ग्राम प्रधान महेंद्र पाल विश्वकर्मा के यहां अपनी गाड़ी खड़ी कर गांव के किनारे छिप गया और अर्धरात्रि के समय करीब एक बजे के आस पास पीड़ित के घर के सामने छिपते हुए पहुंचा और पीड़ित के दरवाजे पर बंधी हुई भैंस व पडिया को जहरीला पदार्थ खिलाने लगा तो पीड़ित जहरीला पदार्थ खिलाते हुए पीड़ित के दादा के लड़के बलवीर व गोरे ने देख लिया तो उक्त दोनों भाइयों ने बहनोई अमर सिंह को दौड़ा लिया तो वह अपने अज्ञात साथी के साथ बाइक में सवार होकर भाग गया। पीड़ित के अनुसार वह दूसरे दिन अपने स्थानीय थाने में पहुंचकर बहनोई अमर सिंह के खिलाफ लिखित तहरीर दी जहां पीड़ित के द्वारा दी गई तहरीर में थानाध्यक्ष ने सिपाही नवनीत यादव को देकर उचित जांच करने के लिए कहा पीड़ित ने बताया कि उक्त दी गई तहरीर पर कोई कार्यवाई न करते हुए सिपाही नवनीत यादव उस तहरीर को बदलते हुए दूसरी तहरीर अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखकर गुमशुदगी दर्ज कर दी और आरोपी से धन का चढ़ावा पाकर उसे पूरा सरंक्षण देकर उसे बचा दिया। पीड़ित ने बताया कि उसके बेजुबान जानवरों को जो जहरीला पदार्थ खिलाया गया था उसके कारण उसके बेजुबान भैंस व पडिया की मृत्यु हो गई थी।जिस पर पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टर को सूचना दी गई थी जिस पर डॉक्टर सूचना पाकर भी तीन दिन बाद मौके पर पहुंचा पीड़ित तथा स्थानीय लोगों ने बताया कि तीन दिन बीत जाने पर जानवर को कुत्ते नोच कर खाने लगे थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414