उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में सबसे बड़ा कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला पांच दिवसीय धार्मिक व पौराणिक मेला के तीसरे दिन पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु भक्तों ने पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल व निर्मल धारा में डुबकी लगाकर सिद्धपीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर माथा टेका तथा आशीर्वाद की कामना की।

मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की लगभग 50 बसें लगाई गई हैं। जहां रहमत अली के पुरवा के पास अस्थाई रोडवेज बस स्टेशन बनाया गया है।

शाहाबाद के स्नान घाट, अमेठी घाट, राम जानकी घाट, सरस्वती घाट और पक्का घाट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार की मध्यरात्रि के बाद से ही हर हर गंगे जय मां गंगे के जयकारे के साथ भक्तों ने डुबकी लगाना प्रारंभ किया जो स्नान का क्रम जारी है।

जहां प्रशासन ने गहरे पानी में बैरिकेटिंग कराया हुआ है। स्नान घाट पर प्रशासन का कैंप लगाया गया है। जहां अधिकारी मेले पर बराबर नजर रखे हुए हैं। मां ज्वाला देवी मंदिर पर माता रानी का दर्शन पूजन का कार्यक्रम चल रहा है।

मेला क्षेत्र में मेला मजिस्ट्रेट रवि सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे, मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव मेला क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर व्यवस्था का संचालन कर रहे हैं। आज ही चंद्रग्रहण होने के वजह से बाहर से आए श्रद्धालु चंद्र ग्रहण मोक्ष के बाद देर शाम श्रद्धालु भक्तों का स्नान शुरू होगा।

इस वर्ष मेले में ट्रैक्टर से सवारिया न आने के कारण भीड़ पर प्रभाव पड़ा है। फिर भी इसके बावजूद लगभग ढाई लाख श्रद्धालु भक्तों ने गंगा जी में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ कमाया। अभी देर शाम तक स्नान का कार्यक्रम चलता रहेगा। शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By