उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के दलित युवक को गांव के दबंगों द्वारा पेड़ में बांधकर पिटाई करने का आरोप। हालत बिगड़ने पर सायंकाल एक अन्य दलित युवक के अनुरोध पर छोड़ दिया। उनके चंगुल से मुक्त होने के बाद घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के ममौली गांव का है। जहाँ दलित युवक रामचंद्र सरोज पुत्र गंगाराम सरोज की माने तो हथिगवा थाना क्षेत्र के हरखीपुर निवासी राजकुमार पटेल के साथ ईट भट्ठे पर मजदूरी करने गया था। जहां से वह भाग कर घर वापस चला आया तो रामचंद्र भी वहां से चलाया। भट्ठे पर मजदूरी के मामले को लेकर राजकुमार पटेल व रामचंद्र सरोज के बीच विवाद हो गया। मंगलवार की दोपहर गांव के ही नत्थू पटेल पुत्र मोहनलाल पटेल, शंकर लाल पटेल पुत्र राम सजीवन पटेल तथा वीरेंद्र पटेल पुत्र बंशीलाल पटेल ने अपने रिश्तेदार राजकुमार पटेल के कहने पर तीनो लोग मुझे घर से बुलाकर अपने घर ले गए। वहां पर मुझसे एक सादे स्टांप पेपर पर हस्ताक्षर करवाने लगे। जब मैंने हस्ताक्षर करने से मना किया तो तीनों लोगों ने आम के पेड़ में बांधकर इस कदर पिटाई की कि मेरी हालत बिगड़ने लगी, तो जानकारी पर गांव का ही एक दलित युवक मिथलेश गौतम मंगलवार सायंकाल 5:00 बजे दबंगों के घर पहुंच कर रामचंद्र सरोज को किसी तरह उनके बंधन से मुक्त कराया। दबंगों के चंगुल से छूटने के बाद जब वह घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। सभी रोने चिल्लाने लगे। पीड़ित युवक ने अपनी पत्नी संग मानिकपुर थाने पहुंचकर दबंगों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। देखना है पुलिस दलित युवक को न्याय दिला पाती है या फिर मामला ढाक के तीन पात साबित होता है। शहबाज़ खान की रिपोर्ट

By