उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र में पांच दिवसीय ज्वाला देवी धाम मेले का हुआ समापन उप जिलाधिकारी व मंदिर ट्रस्ट सचिव ने संयुक्त रूप से मेले का समापन करते हुए मां ज्वाला देवी का किया दर्शन पूजन।
धार्मिक नगरी मानिकपुर स्थित सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय कार्तिक पूर्णिमा मेला का गुरुवार को समापन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी व मंदिर सचिव डॉ विजय यादव के साथ माता रानी का दर्शन पूजन करते हुए किया गया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि धार्मिक मेला, मंदिर व देवस्थान हमारे जीवन में आस्था और विश्वास का प्रतीक है। मानव जीवन भोला जीवन है, मानवीय मूल्यों को समझें तथा मानव के दुखों का निवारण करना एक पुण्य कार्य है। ऐसे आयोजनों मे आपके लिए एक अच्छा शुभ अवसर होता है।
जिसमें आप सेवा भावना के साथ ईश्वरीय शक्तियों के करीब पहुंचते हैं। प्रशासन सहित जिन लोगों ने मेले में आए लाखों लोगों के लिए सहयोग किया है। वह चाहे जिस रूप में हो, वह सभी माता रानी व गंगा माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया है।
समारोह की अध्यक्षता व संचालन करते हुए मां ज्वालामुखी देवी मंदिर ट्रस्ट सचिव डॉ विजय यादव ने अपने संबोधन में कहा कि आदिशक्ति मां ज्वाला देवी व दैवीय शक्तियों शक्तियों की कृपा से ही जनपद का इतना बड़ा विशाल मेला निर्विघ्न रुप से संपन्न हुआ है।
जिसमें जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित मानिकपुर नगर प्रशासन, विद्युत विभाग, जल निगम विभाग, स्वास्थ्य विभाग व विकास विभाग समेत संबंधित विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों तथा मानिकपुर नगरवासियों, मीडिया कर्मियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए सभी से अपेक्षा की है। कि भविष्य में भी मंदिर ट्रस्ट को सहयोग प्राप्त होता रहेगा।
