उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के डिघरूवा पावर हाउस में तैनात जेई द्वारा लाइनमैन से अभद्रता व गाली-गलौज का मामला सामने आया है। जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए और कार्य बहिष्कार कर गालीबाज जेई पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
जिले के डिघरुवा पावर हाउस में तैनात गालीबाज जेई का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले लाइनमैंनो ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। और संविदा कर्मियों ने पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता बसंत लाल द्वारा फ़ोन पर लाइनमैन शैलेन्द्र के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया है।
जिसके बाद संविदाकर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरने पर बैठकर जेई पर कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं निविदा संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने बताया कि कार्रवाई न होने तक अनवरत धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जब इस मामले में अधीक्षण अभियंता से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में आरोपी जेई पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414