उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानानाद थानां क्षेत्र की नगर पंचायत जहानाबाद में तैनात सफाई कर्मचारी ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, मोहल्ला चंदा गली निवासी सुनील कुमार (30 वर्ष) पुत्र रमेश वाल्मीकि नगर पंचायत जहानाबाद में आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई कर्मी के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह घरेलू विवाद के बाद वह घर से निकला और कुछ देर बाद मोहल्ला अंबेडकर नगर स्थित कब्रिस्तान के पास एक नीम के पेड़ पर रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। राहगीरों ने जब पेड़ पर लटके युवक को देखा तो तत्काल आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर लोगों ने पहचान की तो मृतक सुनील कुमार निकला।

सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे, जहां पत्नी सोनी देवी अपने पति का शव देखकर बेसुध होकर गिर पड़ी। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर पहुंचे सभासद आदित्य सिंह ने परिजनों को सांत्वना दी और प्रशासन से हर संभव मदद की बात कही। सूचना पर जहानाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राथमिक जांच में घटना का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है। परिजनों में मचा कोहराम और नगर पंचायत कर्मचारियों में शोक की लहर घटना की खबर मिलते ही नगर पंचायत के कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गई। सहयोगी कर्मियों ने बताया कि सुनील स्वभाव से शांत थे और अपने काम के प्रति समर्पित रहते थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By