आपने दबंग तो बहुत देखे और सुने होंगे मगर इस दबंग को सायद न देखा हो जो शासन और प्रशासन के साथ साथ पत्रकरो को भी खुला चैलेंज कर रहा है। इसका कहना है किसी मे इतना दम नही है जो मेरे अवैध कारोबार को रोक सके।

पूरा मामला उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र की अफाई पुलिस चौकी अंतर्गत पुरेकाशी गाँव के समीप का है। जहां महुवे के खड़े हरे पेड़ो पर बेरहमी से आरा और कुल्हाड़े चले।

जिसकी सूचना क्षेत्री पत्रकरो को हुई तो मौके पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों को लकड़ी ठेकेदार मुराद अली ने खुली चुनौती दे डाली की पेड़ अब भी गिरवाएँगे और जुर्बाना भी भरेंगे। मगर हरे पेड़ कटाने का काम बन्द नही करेंगे जिसको जो करना है करले।

एक जानिब सरकार बृक्षा रोपड़ पर एक भारीभरकम हर वर्ष बजट खर्च करती है। इस लिए की देश को हराभरा बनाया जा सके जिससे लोगो को शुद्ध जलवायु और शुद्ध वातावरण मिलता रहे। मगर समाज के दुश्मन दबंग चंद रुपए की लालच में हरे फलदार वृक्षों पर भी कुल्हाड़ियां चलाने से इनको परहेज नही है।

अब सवाल उठता है कि आखिर इन दबंगो को किसका संरक्षण प्राप्त होता है। जो इतनी निडरता से खुला शासन प्रसासन के साथ साथ मीडिया को चुनौती देने का साहस रखते है।


अगर स्थानी लोगो की बातों पर विश्वाश किया जाए तो इनको विभागीय व स्थानी पुलिस का संरक्षण प्राप्त रहता है जिससे इनको किसी का कोई डर नही होता। अब देखने वाली बात यह है विभाग इस दबंग पर कितनी कार्यवाई करता है ??
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By