उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला कौशल समिति एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समस्त सदस्य व प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा प्रशिक्षण प्रदाताओं व पीआईए को आवंटित लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया तथा जिन प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ नही किया गया है उनके विरूद्ध ब्लैकलिस्ट की कार्यवाही हेतु मिशन को पत्र प्रेषित करवाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि गुणवत्ता परक प्रशिक्षण कराया जाये एवं प्रशिक्षणार्थियों को सेवायोजित भी समय से किया जाये। मिशन प्रवीण के तहत जीआईसी और जीजीआईसी तथा कस्तूरबा विद्यालयों में भी कौशल का प्रशिक्षण दिया जाना है किन्तु बैठक में अवगत कराया गया कि सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा अभी कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जिस पर

जिलाधिकारी ने जिला समन्वयक दिनेश कुमार चौरसिया को निर्देश दिया कि यदि आगामी तीन दिवस में सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदाताओं गौतम बुद्ध वेलफेयर सोसाइटी, फ्रेण्ड्स कम्प्यूटर एजुकेशन सोसायटी, सह सहयोग सेवा समिति, एक्टिव इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम द्वारा कार्य प्रारम्भ न किया जाये तो इनको ब्लैकलिस्ट कराने हेतु पत्र प्रेषित करवाया जाये। बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदानन्द, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, जिला सेवायोजन अधिकारी विजय बहादुर सिंह सेंगर, जिला एमआईएस प्रबन्धक वन्दना सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व समस्त प्रशिक्षण प्रदाता आदि उपस्थित रहे।

By