उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान की आग तापते समय अचानक तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। जीवित रहने की आशा पर उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीआरडी जवान की मौत के बाद हड़कंप मचगया। मामले की सूचना परिजनों को दी गई।

परिजन रो रो कर बेहाल होता रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली में तैनात पीआरडी जवान हिमांशु तिवारी उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र मनोज कुमार तिवारी निवासी ग्राम शाहजहांपुर थाना बकेवर जनपद फतेहपुर की गुरुवार को दिन में करीब 3:00 बजे बिंदकी कोतवाली परिसर में अलाव तापते समय अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

हालांकि जीवित रहने की आशा पर पीआरडी जवान को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी ले जाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पीआरडी जवान की अचानक हुई मौत के बाद हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

और कानूनी कार्रवाई शुरू किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पीआरडी जवान की मौत की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया परिजन रो-रो कर बेहाल होता रहा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share