उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कूटरचित तरीके से विभिन्न टेलीकॉम कम्पनियों का मोबाइल सिम निर्गत कर साथी साइबर अपराधियों को वित्तीय धोखाधड़ी में प्रयोग हेतु सुलभ कराने में 02 पी.ओ.एस. एजेन्ट सहित अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन अभियुक्तों को प्रयुक्त मोबाइल एवं ब्लैंक सिम सहित गिरफ्तार किया गया। साइबर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में विभिन्न तिथियों में प्रतिबिम्ब पोर्टल पर स्थान/क्षेत्र विशेष से प्रदर्शित संदिग्ध मोबाइल नम्बरों की साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा जाँच/सत्यापन के अनुक्रम में संकलित अभिलेखीय/इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य के आधार पर एयरटेल, जियो एवं वोडाफोन(VI) टेलीकॉम कम्पनी के पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू (गणेश मोबाइल शॉप- फरीदपुर) व पी.ओ.एस. एजेन्ट रामजी गुप्ता (बहुआ ललौली) की संलिप्तता पाते हुये गिरफ्तारी उपरान्त पूछताछ में सहयोगी/ साइबर अपराध में संलिप्त अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य बिंदकी कोतवाली क्षेत्र सहवाजपुर गाँव निवासी हीरालाल के 19 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र साहू व कोतवाली क्षेत्र के धानेमऊ गाँव निवासी मुश्ताक अहमद के 30 वर्षीय पुत्र लल्लू उर्फ इश्तियाक और ललौली थानां क्षेत्र के बहुआ कस्बा के आज़ाद नगर निवासी रामचन्द्र गुप्ता के 31वर्षीय पुत्र रामजी गुप्ता को गिरफ्तार कर कब्जे से मोबाइल फोन एवं ब्लैंक मोबाइल सिम की बरामदगी की गयी। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग अपराध सं0 43/2025 धारा 319(2)/318(2)/3(5) /338/308(6)/336(3)/340(2) बीएनएस, 66 सी/66 डी आई०टी०एक्ट व 20/21 भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक अनुक्रम में न्यायालय रवाना किया गया। आरोपी की कार्य प्रणाली पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता टेलीकॉम कम्पनी एयरटेल, जियो व वोडाफोन का नया सिम निकालने के साथ ही पोर्ट करने का काम किया जाता है।, 2. आरोपी पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता अधिकांश समय एक साथ गाँवों में घूमकर सिम विक्रय एवं पोर्ट का कार्य किया जाता है। इस दौरान इनके द्वारा ग्रामीण अंचल के अशिक्षित एवं सीधे-साधे होने का फायदा उठाकर अपनी मोबाइल से क्रेता की अलग- अलग फोटो लेकर एक सिम क्रेता को दिया जाता है तथा दूसरी आईडी से अतिरिक्त सिम भी निर्गत कर लिया जाता है।, 3. आरोपी पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता द्वारा कूटरचित तरीके से निर्गत अतिरिक्त सिम अपने सहयोगी/ साइबर अपराध में संलिप्त अभियुक्त लल्लू उर्फ इश्तियाक एवं अन्य को साइबर अपराध में प्रयोग हेतु सुलभ कराया जाता है जिनके द्वारा इन मोबाइल नबरों से आम जनमानस को कॉल कर सेक्सटार्शन के नाम पर वित्तीय धोखाधड़ी से प्राप्त धनराशि को आपस में मिलकर बाँट लिया जाता है।, 4. आरोपी पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता द्वारा निर्गत कूटरचित मोबाइल नंबर 7607492511, 8804555401 व 7398779341 के सत्यापन के क्रम में एनसीआरपी पोर्टल पर बिहार, झारखण्ड एवं बुलन्दशहर (उत्तर प्रदेश) से दर्ज शिकायत संख्या 23112250205792, 305112510080687 व 30511250080687 से लिंक है।, 5. आरोपी /पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता द्वारा निर्गत/ पोर्ट अन्य मोबाइल सिमों का सत्यापन किया जा रहा है। 6. एन सी आर पी पोर्टल पर दर्ज शिकायत सम्बन्धित शिकायतकर्ता द्वारा कॉलर के विरूद्ध फोन कॉल कर स्वयं को पुलिस अधिकारी बताकर पोर्न वीडीयो देखने की बात कहकर मुकदमा दर्ज होने तथा गिरफ्तारी का भय दिखाकर वित्तीय धोखाधड़ी के सम्बन्ध में की गयी है। 7. आरोपी पी.ओ.एस. एजेन्ट धर्मेन्द्र साहू एवं रामजी गुप्ता द्वारा
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

