उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले के मैनाठेर कुंदरकी ब्लॉक के डींगरपुर में एक मैरेज हाल में शुक्रवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह में 222 जोड़ों ने एक दूजे का साथ निभाने का वादा किया। वहीं मुस्लिम जोड़ों ने निकाह कुबूल किया। समारोह में अतिथियों ने नव दंपतीयों को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शुक्रवार को डींगरपुर के एक मैरिज हाल में 222 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। इसमें 140 जोड़े हिंदू व 82 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं। नव दंपतियों को जिलापंचायत अध्यक्ष डॉ सैफाली सिंह ,डॉ राकेश चौहान, ब्लॉक प्रमुख नगमा जिलानी ,प्रमुख पति गुलाम जिलानी , पूर्व जिलापंचायत सदस्य मंगल सेन सैनी, सूर्यप्रकाश साही , एडीओ समाजकल्याण प्रसांत कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 222 जोड़ो का विवाह धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार संपन्न कराया गया।
इस शुभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में दांपत्य सूत्र में बंधने वाले जोड़ों के लिए आज का दिन सौभाग्यशाली है, उनके जीवन की एक नई शुरुआत हो रही है। वर्तमान सरकार हर वर्ग के लिए समान रूप से कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे गरीब परिवारों के लड़के-लड़कियों की शादी करवाना है, जो शादी का खर्च स्वयं नही उठा सकते। उन्होंने बताया कि यह योजना मुख्यमंत्री द्वारा गरीब कन्याओं की शादी के लिए सबसे अच्छी पहल है और अब कोई भी गरीब परिवार अपनी लड़की की शादी को लेकर खुद पर बोझ नहीं महसूस करेगा, क्योकि इसमें शादी का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठाती है।
वही डॉ सैफाली ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ब्लॉक के कुल 222जोड़ों का विवाह कराया गया, जिसमें 140जोड़ों का हिंदू धर्म की परंपरा एवं धार्मिक रीति रिवाज के साथ विद्वान आचार्यों द्वारा संपन्न कराया गया, जबकि 82 जोड़े का मुस्लिम धर्म के अनुसार मौलवी/काजी द्वारा निकाह कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में उपहार स्वरूप लड़की के खाते में 35 हजार की धनराशि सहित पायल, बिछिया, बर्तन सेट, वर-वधू को कपड़ा और अटैची आदि उपहार स्वरूप दिया इस मौके पर गुलाम जिलानी ,मंगल सैनी, मुजाहिद प्रधान ,तजम्मुल, इरशाद अली ,गुलाम रब्बानी आदि मौजूद रहे