उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के संविधान दिवस का आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में संविधान के प्रस्तावना का पाठ करके प्रारंभ किया गया। गोष्ठी में संविधान में निहित लोकतांत्रिक मूल्यों पर वर्तमान सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे कुठाराघात पर वक्ताओं ने चिंता व्यक्त किया। गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने कहा कि हमारा लोकतंत्र महान है और यहां के 140 करोड़ देशवासियों ने लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर पचहत्तर वर्षों से चल रहे तंत्र में सांस ली है। संविधान निर्माताओं की उसी भावना को आत्मसात करते हुए हर नागरिक को संविधान सम्मत आचार व्यवहार के लिए संघर्षरत रहना होगा। आज की गोष्ठी में शिरकत करने वालो में रामशंकर शुक्ला, मोहसिन खान, सुधाकर अवस्थी, संतोष कुमारी शुक्ला, शिवाकांत तिवारी, ओमप्रकाश गिहार,मो. आलम, वीरेंद्र गुप्ता, विनय तिवारी, शादाब अहमद, अशोक दुबे,मो. सलीम, इकबाल अहमद आदि रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By