उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खैरई गांव में केपीएल क्रिकेट लीग के प्रथम संस्करण का शुभारंभ उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन श्याम यादव, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा मोर्चा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। उद्घाटन मुकाबला अलादासपुर और पौली टीम के बीच खेला गया, जिसमें दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला। पौली टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाए, जिससे अलादासपुर को जीत के लिए 114 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अलादासपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 8 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया। मैच के दौरान खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर अंशु चौधरी, संदीप सोनकर, अजय चौधरी, सरताज हुसैन, जीतू सोनकर सहित सैकड़ों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के आयोजकों ने बताया कि केपीएल क्रिकेट लीग का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share