उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में राज ताइक्वांडो एकेडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करके जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने ताइक्वांडो खिलाड़ियों के उत्त्साहवर्धन में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी आरव, आयुष, शुशान्त, मुस्लमीन, सार्थक, अभिषेक,प्रिया, फातिमा, परी, अवन्तिका, आस्था, श्रेया, राधिका, अवनि, अनुष्का, सनाया, स्वणीमा, आयुष्कित सहित 10 सिल्वर व 5 कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र देते हुए सम्मानित किया।

उत्साहवर्धन हेतु कहा हर खेल में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन देकर गोल्ड मेडल लाकर जिले की धरती को गौरववान्तित करते रहे। सचिव राजकुमार ने कहा कठिन परिश्रम हर राह आसान कर देती है हुनर कभी व्यर्थ नही जाता। इस अवसर पर एकेडमी के कोच भरत वर्मा, शशांक आनन्द, काजल, अनुष्का तनु प्रियंका सहित अनेक अभिभावक गण उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By