उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता रोड स्थित विक्रमपुर मोड के पीछे से घर वापस जाते समय कार ने सिपाही की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही राहगीरों ने आनन-फानन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार हथगांव थाना अन्तर्गत आलीमऊ गांव निवासी ध्रुव चंद्र सिपाही को खागा की ओर से घर आते समय नौबस्ता रोड स्थित विक्रमपुर गांव के समीप तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पुलिस के जवान के पैर में गंभीर चोट आ गई। बताया जाता है कि उक्त सिपाही संत कबीरनगर थाना गोरखपुर में तैनात है। अपने गांव आलीमऊ आया हुआ था। किसी कार्य से खागा गया था। वहां से वापस लौटते समय जैसे ही नौबस्ता रोड स्थित विक्रमपुर गांव मोड़ के समीप पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे उक्त सिपाही के पैर व हाथ में गंभीर चोटें आ जाने के कारण घायल हो गया। राहगीरों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हथगाव भिजवा दिया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414