उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए रोड हादसों में पाँच लोग घायल हो गए जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थरियांव थाना क्षेत्र के आंबापुर ओवर ब्रिज एनएच-2 में सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे युवक व बाइक में बैठी महिला बुरी तरह घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगानगर कालोनी निवासी गुरू प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री सुरेखा रिश्ते के भाई नंद किशोर के साथ बाइक द्वारा खागा किसी काम से गई थी। वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग आंबापुर के समीप पहुंचे तभी रोड पार कर रहे पवन पुत्र चंद्रशेखर 17 वर्ष निवासी पटैतापुर थाना असोथर से टक्कर हो गई। जिससे युवती व पवन बुरी तरह घायल हो गये। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वही कल्यानपुर थाना क्षेत्र के मुरादीपुर गाँव के एनएच 2 पर ट्रक की चपेट में आ जाने से बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव निवासी छोटेलाल का 19 वर्षीय पुत्र अमित गांव के ही ओमदत्त पुत्र रामजी 27 वर्ष के साथ बाइक से कानपुर किसी काम से गया था। मंगलवार की देर शाम वापस लौटते समय बाइक जैसे ही मुरादीपुर एनएच-2 पर पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी के डॉक्टर ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By