उत्तर प्रदेश पतित पावनी मोक्षदायिनी मां गंगा के पावन तट प्रतापगढ़ जिले मानिकपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित राजघाट पर प्रतिदिन अमेठी सुल्तानपुर रायबरेली सलवन सांगीपुर अठेहा लालगंज जलेसर गंज संग्रामगढ़ लाला बाजार कुसुवापुर समेत जनपद के विभिन्न स्थानों से शव का अंतिम संस्कार करने के लिए लोग अपने अपने वाहन से पहुंचते हैं।

वाहन चोर भी अपनी अपनी चोरी की यात्रा पर पहुंचकर मौका पाते ही वाहनों पर हाथ साफ कर देते हैं। मानिकपुर थाना क्षेत्र के लाटतारा निवासी रवि मौर्या तथा संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के रतनपुर महेशपुर निवासी सुभाष चंद पटेल अंतिम संस्कार में शामिल होने आए थे।

दोनों लोगों की बाइक चोरों ने उड़ा दी। हालांकि नमामि गंगे योजना के अंतर्गत सरकार ने घाट बनाने के लिए बड़ी धन राशि तो खर्च की है। परंतु नगर पंचायत द्वारा एक वाहन स्टैंड तथा सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया जाता तो वाहन चोरों पर अंकुश लग जाता।

देखना है मानिकपुर नगर प्रशासन इस दिशा में ध्यान देता है या फिर चोरों को अपने काम करने की आजादी मिली रहेगी।:- शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By

Share
Share