उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ललौली चौराहा से गांधी चौराहा जा रहे तेज रफ्तार पिकअप ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप पैदल जा रहे राहगीरों को कुचलता हुआ निकल गया। हादसा होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और पिकअप चालक को पकड़ लिया। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जानकारी के अनुसार कल्यानपुर थाना क्षेत्र के सौह गांव निवासी दुर्गेश उम्र 15 पुत्र राजू अपनी बहन नेहा पत्नी आलोक निवासी सुजावलपुर थाना बकेवर को ससुराल से लेकर गांव जा रहा था बिंदकी पहुंचने के बाद ललौली चौराहा से गांधी चौराहा जाते वक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप रौंदता हुआ निकल गया। हादसे में पार्वती उम्र 45 पत्नी रामसेवक निवासी जनता भी चपेट में आ गई। हादसा होते ही अफरा-तफरी मच गई लोगों की भारी भीड़ जुट गई लोगों ने पिकअप चालक तो गाड़ी समेत पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया वही तीनों घायलों को फौरन सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां पर महिला नेहा की मौत हो गई। जबकि घायल दुर्गेश तथा पार्वती को जिला अस्पताल भेज दिया गया। मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका नेहा की शादी अभी छह माह पूर्व ही हुई थी। रविवार को उसका छोटा भाई लेने गया था। सोमवार को वह हसी खुशी के साथ अपने भाई के साथ मायके मकर संक्रांति का पर्व मनाने के लिए आ रही थी। तभी नगर के अंदर हादसा हो गया और वह काल के गाल में समा गई। जानकारी होने पर ससुराल व मायके पक्ष के लोगो का रो रोकर हाल बेहाल हो रहा था। मृतका के पति की तहरीर पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414