उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले की कुंडा तहसील क्षेत्र में आज बाबा हौदेश्वरनाथ धाम शाहपुर में सुबह चार बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। रात में वर्षा होने के कारण सर्दी अधिक थी फिर भी भक्तों ने गंगा स्नान कर बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन अर्चन किया। बाबा हौदेश्वरनाथ धाम ट्रस्ट के संरक्षक गरीबों के मसीहा राजा भैया के संरक्षकत्व में आज शिव भक्तों के लिए हलुआ का प्रसाद का वितरण किया गया।
मेला प्रबंधक जुगनू के नेतृत्व में सचिव विनय कुमार ओझा, बालेश्वर तिवारी, मनीष दिलीप साहू, बब्लू नाई, मोहित मिश्रा ने भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। सुरक्षा की ब्यवस्था थाना प्रभारी हथिगवां संतोष सिंह, एस एस आई ओम प्रकाश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, अमित सहित दर्जनों सिपाही और महिला सिपाही मैजूद रहीं।
लगभग एक लाख से अधिक भक्तों ने गंगा स्नान करते हुए बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक पूजन अर्चन किया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट