उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के बाबागंज ब्लाक मुख्यालय के बगल से शारदा सहायक नहर की प्रतापगढ़ जल शाखा नहर में एक अज्ञात युवक बेहोशी की हालत में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसके शरीर पर चोट के निशान भी दिखाई पड़ रहे थे। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस युवक को ले जाकर बाबागंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बिना पुलिस को सूचना दिए ही लावारिस बेहोश युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के लिए रेफर कर दिया।

सीएचसी पहुंचने पर बिना पुलिस को सूचना दिए हॉस्पिटल लाने पर नाराजगी व्यक्त की कि अगर रास्ते में उसकी मौत हो जाती तो कौन इसका जिम्मेदार होता। हलांकि पुलिस ने उपचार के बाद कुंडा कोतवाली पुलिस को सूचना देकर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। बेहोश युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, कि आखिर वह कौन और कहां का रहने वाला है।; – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By